कटिहार, जुलाई 23 -- कटिहार, वरीय संवाददाता एनएच 31 पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच तीन घंटे तक आवागमन बुरी तरह से प्रभावित रहा। जाम लगने की वजह से बस में सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री और बस चालक कई बार आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे। मगर आक्रोशित लोग कुछ भी समझने के लिए तैयार नहीं थे। इस बीच कोढ़ा थाने की पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद सड़क पर से जाम को हटाया गया। पांच किमी तक लंबा लग गया था जाम तीन घंटे तक प्रदर्शन की वजह से पूर्णिया और भागलपुर लाइन में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी। सवार यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गर्मी और उमस के मारे के यात्रियों की हालत खराब होने लगी। यात्री भी प्रशासन से गुहार लगाते हुए दिखे कि किसी तरह से आवागमन बहाल कर दिया ...