रामपुर, सितम्बर 24 -- रामपुर। सीतापुर से रामपुर की करीब 240 किलोमीटर दूरी तय करने में कार से अमूमन तीन घंटा लगते हैं लेकिन, सपा नेता आजम खां को रिहाई के बाद इस दूरी को तय करने में छह घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा। जगह-जगह समर्थकों द्वारा स्वागत लोगों की भीड़ इसकी वजह बनी। आजम खां को मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा किया गया। इससे पहले ही जेल के बार समर्थकों की भीड़ जुट गई थी। आजम के दोनों बेटों के साथ ही रामपुर के सपाइयों से लेकर सीतापुर व दूसरे जनपदों के तमाम समर्थक जेल के बाहर जुटे हुए थे। जब आजम खां जेल से रामपुर के लिए रवाना हुए तो करीब छह दर्जन गाड़ियों का काफिला वहां से उनके साथ चला। जैसे-जैसे आजम का कफिला आगे बढ़ा, समर्थकों के वाहनों भी इस काफिले में बढ़ते गए। जगह-जगह स्वागत हुआ तो दूर तक जाम की स्थिति पैदा हो ग...