गौरीगंज, जून 26 -- अमेठी। एक वर्ष बीतने के बाद भी तीन ग्राम पंचायतों में माडल शाप का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। पूर्ति निरीक्षक ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। ग्रामीणो को एक ही स्थान पर सभी खाद्यान्न तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सके इसके लिए ग्राम पंचायतों में लगभग आठ लाख की लागत से माडल शाप का निर्माण सरकार करवा रही है। अमेठी विकास खंड में छह ग्राम पंचायतों में माडल शाप बनने थे जिसमें बाहापुर महमूदपुर रायपुर फुलवारी गांव में माडल शाप का निर्माण पूरा हो गया है। महराजपुर, कटरा फूल कुंअरि में निर्माण शुरू नहीं हुआ है। भेटुआ संवाद के अनुसार सरुवांवां, मनीरामपुर, भीमी भेंटुआ में माडल शाप अपूर्ण हैं। कड़ेरागांव में बन गया है। सप्लाई इंस्पेक्टर शुभम ने बताया एक वर्ष बीतने के बाद भी अमेठी में तीन, भेंटुआ में चार ग्राम पंचायतों में माडल शाप...