बस्ती, जुलाई 5 -- बस्ती। बहादरपुर विकास खंड में संचालित हो रहे गो आश्रय स्थलों का गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने निरीक्षण किया। गोशालाओं में फैली अव्यवस्था देख उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाई और 10 दिन के में ठीक करने का निर्देश दिया। उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने ग्राम पंचायत सेमरा उर्फ गलवा में स्थित गोशाला पहुंच कर मवेशियों के नाद में दाना नहीं देख फटकार लगाया। उन्होंने पशु चिकित्सक डॉ. राजेश वर्मा, सचिव रविप्रकाश पाण्डेय व ग्राम प्रधान अनिल निषाद के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। सीडीओ से बात कर गोशाला में अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। केयर टेकर से नाद में दाना डलवाया। पंचायत सहायक से खरीद व उपयोग किये भूसा, चूनी का रिकार्ड मांगा तो उन्होंने पंचायत भवन में रिकार्ड होने की जानकारी दी। सेमरा उर्फ गलवा गोशाला में 42 गोवंश स...