बरेली, अक्टूबर 22 -- दीपावली की रात आग से हादसों पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें रात भर दौड़ती रहीं। गैस लीकेज या फिर पटाखों की चिंगारी से आठ स्थानों पर आग लगी। इनमें तीन घर, तीन गोदाम, रोडवेज वर्कशॉप और एक स्कूल शामिल हैं। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीमों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर काबू पा लिया। टेंट गोदाम में आग से जल गया सामान सोमवार रात लगभग 10.15 बजे प्रेमनगर में धोबी चौराहे के पास टेंट हाउस के गोदाम में आग की सूचना मिली। एमबी इंटर कॉलेज में तैनात टीम मौके पर पहुंची तो विजय सक्सेना के टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी थी। टीम पहुंचने से पहले ही गोदाम मालिक ने लोगों की मदद से आग बुझा ली थी। आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन काफी सामान जल गया। शटर के ताले काटकर बुझाई आग मंगलवार तड़के करीब पौने चार बजे बारादरी क्षेत्र में चंद्रलोक हॉ...