शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- शाहजहांपुर। थाना खुटार पुलिस ने गोवध अधिनियम के एक प्रकरण में वांछित तीन गोतस्करों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। रविवार देर रात पुलिस टीम को कामयाबी मिली। दो गोतस्करों के पैर में गोली लगी है। मामला 10 नवंबर 2025 का है, जब गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि तीनों वांछित आरोपी बुझिया बरकलीगंज की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से गुजरने वाले हैं। पुलिस टीम जैसे ही वहां पहुंची, आरोपियों ने टीम पर दो फायर कर दिए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भूरे खां और जफर के पैरों में गोली लग गई। दोनों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। तीसरा आरोपी जावेद उर्फ कारिया बिना घायल हुए घटनास्थल से गिरफ्त में ले लिया गया। तीनों आरोपी मूल रूप से पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत...