पीलीभीत, जुलाई 24 -- बिलसंडा। बिना मान्यता के संचालित तीन स्कूलों में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने छापा मारा। छापे के दौरान ईंटगांव में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, एमपी पब्लिक स्कूल और श्री ठाकुर जी महाराज विद्या मंदिर के नाम से संचालित स्कूलों में 100 से अधिक बच्चे मौके पर उपस्थित पाए गए। कई बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में होना पाया गया। एबीएसए ने बताया कि उक्त तीनों गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को पिछले सत्र में भी बीईओ बिलसंडा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत द्वारा बंद करने के संबंध में इनके विरुद्ध कड़ी चेतावनी दी गई थी। दो स्कूल एमपी पब्लिक स्कूल और स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल कुछ समय के लिए बंद भी हुए, लेकिन वर्तमान सत्र में इनको फिर से बिना मान्यता के इन विद्यालयों को संचालित कर दिया गया। श्री ठाक...