आगरा, मई 5 -- सोरों, सहावर व अमांपुर पुलिस ने मवेशी चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पशु चोर गैंग के 23 सदस्यों के पास से तीन वाहन, पांच भैंस व दो बकरों के साथ ही 7.400 किलोग्राम नशीला पदार्थ भी बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी अंर्तजनपदीय तीन गैंग के सदस्य हैं। जिन पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज है। सोमवार को एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि जनपद में मवेशी चोरी की वारदातों के अनावरण के लिए एसओजी व सर्विलांस सेल को निर्देश दिए गए थे। सोरों, सहावर व अमांपुर पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस सेल से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंर्तजनपदीय तीन मवेशी चोरों के गिरोह के 23 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से दो पिकअम मैक्स वाहन, एक ईको कार, पांच भैंस, दो बकरे, 7....