सीतापुर, मई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। मिनी टीपीएल के छठवें लीग मैच में सुपर स्टार ने ब्लैक पैंथर्स को 4 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। सुपर स्टार टीम के अभिषेक तिवारी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ब्लैक पैंथर्स टीम की तरफ से विक्रांत 30 रन, अंकित मिश्रा 28 रन, मनीष मौर्या 19 रन, अनुज वर्मा 22, अनूप राठौर 14 रन, राजेश मलिक 11 रन अंकित वर्मा नौ व मोहम्मद फाइक ने पांच रन बनाए। जिस वजह से टीम 15 ओवरों में 151 रन ही बना पाई। सुपर स्टार की तरफ से अखिलेश प्रताप सिंह और शिवम शुक्ला ने दो-दो विकेट लिए। सुपर स्टार टीम की तरफ से धर्मेंद्र सिंह 24 रन, विपिन 10 रन, अखिलेश प्रताप सिंह 19 रन, शिवम शुक्ला 35 रन, टिल्लू 19 रन, अभिषेक तिवारी 25 रन, अरविन्द कुमार सात और एहतेशाम आलम ने एक रन बनाया। ऐसे में टीम ने तीन गेंद शेष रहते छह विकेट ख...