उन्नाव, जनवरी 22 -- उन्नाव। बिहार थाना पुलिस ने 15 घंटे के अंदर तीन गुमशुदा लड़कियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौप दिया। थाना बिहार अन्तर्गत बुधवार को एक गांव के रहने वाले पिता ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री गांव की ही दो सहेलियों के साथ शाम को घर से चने का साग लेने गई थी। घर लौटकर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर तफ्तीश में लग गई थी। गुरुवार को थाना पुलिस ने सर्विलांस सेल की सहायता से तीनों लड़कियों को मनिकापुर गांव से 15 घंटे के अंदर ही सकुशल बरामद उनके परिजनों को सौप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...