नई दिल्ली, जुलाई 18 -- सोलर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर कमजोर बाजार में भी रॉकेट बने हुए हैं। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1239.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में सोलर कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है। तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है सोलर कंपनी का मुनाफावारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा पहली तिमाही में तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 86.44 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि ...