मुरादाबाद, जनवरी 30 -- मुरादाबाद। लाकड़ी फाजलपुर, मंगूपुरा और डिडौरी तीन गांवों में जमीन को खुर्द बुर्द होने से बचाने के पच्चीस से ज्यादा गाटाओं की जमीन की खरीद बिक्री रोक दी गई है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने उक्त जमीन को शासकीय हित में क्रय विक्रय नहीं करने को कहा है। गलत ढंग से मंगूपुरा की काफी जमीन लाकड़ी और डिडौरी में शामिल कर दी गई है। इस सरकारी जमीन को बचाने के लिए जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी और एसडीएम सदर से जमीन की रिपोर्ट तैयार करवाई तो हकीकत सामने आई। इसमें करीब पच्चीस से तीस एकड़ जमीन सीलिंग की भी मिली है जो इधर से उधर की गई है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इन सभी गाटा संख्याओं की जमीन पर क्रय विक्रय शासकीय हित में रोक दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन परिस्थितियों में जमीन को इधर से उधर किया गया है उसकी जांच ...