नोएडा, मई 21 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए तीन गांव के किसानों ने भूमि देने पर सहमति जता दी है। इस संबंध में तीनों गांव के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा। बता दें कि क्षेत्र में एयरपोर्ट आने के बाद तेजी से विकास परियोजनाओं का निर्माण हो रहा है। इसके लिए विभिन्न गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। बुधवार को जौनचाना, फाजिलपुर और भीकनपुर गांव के लोगों ने अधिग्रहण नीति को सहमति दी है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि प्राधिकरण की नीति है किसानो को उनकी ज़मीन के बदले में मुआवजा राशि और साथ ही विकास सेक्टर में 7 प्रतिशत का प्लॉट दिया जाए, उसमे हम अपनी सहमति देते हैं। किसानों ने विकास में प्राधिकरण का पूरा सहयोग देने का वादा ...