बुलंदशहर, अगस्त 11 -- औरंगाबाद क्षेत्र के तीन अलग_अलग गांवो में तेंदुए का पूरा परिवार देखा गया है।ग्रामीणों ने दो तेंदुओं की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है।सूचना पर पुलिस ओर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची है।वन विभाग ने पैरों के निशान देखे है।खेतों में तेंदुए देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें कि गांव विसुंधरा निवासी पूर्व ग्राम प्रधान निमेष चौहान अपने दोस्त राहुल चौहान के साथ शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे कार से घरेलू समान लेने के लिए औरंगाबाद आ रहे थे।औरंगाबाद_पवसरा मार्ग स्थित मास्टर हरीश कुमार के खेत में उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया।पूर्व प्रधान ने तेंदुए की वीडियो बना ली और थाना पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी।सूचना पर रात 12 बजे एसओ औरंगाबाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।ग्रामीण रॉबिन और बन्नी ने ...