गंगापार, अक्टूबर 1 -- तीन अलग अलग गांवों में मारपीट के मामले में डेढ़ दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक मामले में एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। दुर्गा पूजा में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने से मना करने पर कई को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। पुलिस ने सात के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम भानेमऊ निवासी दुखी पुत्र गयादीन का आरोप है कि दुर्गा पूजा में तेज ध्वनि से से आवाज़ बजाने से मना करने पर लाठी डंडा से उसे और परिजनों को मारा पीटा गया और जाति सूचक गालियां दी गई। दुखी ने मऊआइमा थाने में श्याम सिंह,रघूनाथ, रामनरेश, राहुल,प्रीयांशू,अनुज, अरविन्द के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर किंगरिया का पूरा निवासी अजीत कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद का आरोप है कि विपक्...