बरेली, जुलाई 30 -- बरसेर,संवाददाता। सिरौली थाने के गांव बरसेर, सोना और हरदासपुर में दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों की तलाश में छापेमारी की, लेकिन तस्कर फरार हो गए और पुलिस को खाली हाथ बैरगं लौटना पड़ा। चार दिन पहले दिल्ली में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में अफीम बरामद की थी, इसमें छह लोगों के नाम सामने आए थे, लेकिन पुलिस बरसेर के तीन युवकों को ही पकड़ पाई थी। बाकी फरार होने में सफ़ल हो गए थे। बताया जाता है कि यह लोग कार से हरिद्वार जाने को निकलें तो और दिल्ली पुलिस के हत्थे अफीम की तस्करी में पकड़े गए। युवकों की पूछताछ में कुछ और नाम सामने आए हैं, इसी को लेकर दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को बरसेर, हरदासपुर और सोना गांवों में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि टीम ने इस दौरान बरसेर में दो युवकों के परिजनो...