मेरठ, नवम्बर 26 -- मवाना। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नंगली ईसा, मवाना खुर्द व खेड़ी मनिहार की ग्राम पंचायतों में मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत पंचायत कर्मियों एवं स्वच्छता टीमों ने गांव की मुख्य सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर फैली गंदगी को हटाकर सफाई कार्य किया। इसी के साथ नालों की सफाई भी कराई गई, जिससे पानी का बहाव सुचारू रूप से हो सके और जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो। जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक पंचायत व ब्लॉक के एडीओ पंचायत ने भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने मेरठ जिले के सभी अफसरों को साफ आदेश दिए कि हाईवे किनारे, लिंक मार्ग व मुख्य मार्गों के किनारे गंदगी दिखाई नहीं देनी चाहिये। इसके तहत मवाना ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन गांव नंगली ईसा, मवाना खुर्द व खेड़ी मनिहार में अभियान के दौरान ...