महाराजगंज, जुलाई 15 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गड़ौरा, बकुलडीहा व निचलौल थाना क्षेत्र के बरगदहीं में छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली देशी शराब बरामद किया। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपितों में ग्राम गड़ौरा निवासी दिनेश गुप्ता के घर से 227 शीशी नेपाल निर्मित किसमिस सौफी देशी शराब बरामद की गई। ग्राम बकुलडीहा में मनोज चौहान की दुकान से 13 शीशी किसमिस सौंफ व 7 टेट्रा पैक बंटी बबली शराब बरामद हुई। इसके अलावा थाना निचलौल क्षेत्र के ग्राम बरगदहीं में अजय कसौधन के पास से 15 टेट्रा पैक बंटी बबली देशी शराब बरामद हुई। तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में आबकारी निरीक्...