गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत प्रस्तावित नया गोरखपुर बसाने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण अनिवार्य अधिग्रहण की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। समझौते के आधार पर भूमि लेने के साथ ही अनिवार्य अधिग्रहण के लिए दिल्ली की चयनित फर्म एग्रिमा ने सामाजिक समाघात निर्धारण की प्रारंभिक अधिसूचना शनिवार को प्रकाशित कर दी है। गोरखपुर-कुशीनगर रोड पर चौरीचौरा तहसील के माड़ापार गांव में 151.261 हेक्टेयर और सदर तहसील के तकिया मेदनीपुर और कोनी गांव में क्रमशः 44.076 और 56.482 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। सामाजिक समाघात अध्ययन की प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि 'नया गोरखपुर परियोजना का सामाजिक और आर्थिक प्रभाव संतुलित व सकारात्मक हो। संस्था यह भी आंकलन करेगी कि परियोजना से व्यावसायिक गतिविधियो...