गंगापार, नवम्बर 21 -- मांडा क्षेत्र के दसवार, महेवॉ कला और बेदौली ग्राम पंचायत के सचिवों को जिला पंचायत राज अधिकारी ने बदल कर उनके स्थान पर नये सचिवों की तैनाती की। जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी के आदेश के अनुसार दसवार ग्राम पंचायत का काम देख रहे बृजेन्द्र कुमार शुक्ल के स्थान पर राम सकल को दसवार का सचिव नियुक्त किया गया। महेवॉ कला ग्राम पंचायत का कार्य भार देख रहे तेज बहादुर पटेल के स्थान पर शशांक सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी तरह बेदौली ग्राम पंचायत का काम देख रहे संदीप कुमार के स्थान पर धीरेंद्र कुमार सिंह को नियुक्त किया गया। यह भी निर्देश जारी किया गया कि तीन दिन में चार्ज न देने पर उनके विरुद्ध सरकारी कार्य में लापरवाही मानकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...