बिजनौर, सितम्बर 19 -- धामपुर। गन्ना एवं चीनी उद्योग उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय गन्ना प्रतियोगिता 2024-25 में गन्ना विकास परिषद धामपुर के तीन गन्ना कृषकों को विजेता घोषित किया गया है। जिसमें पेड़ी गन्ना संवर्ग में ब्रजेश कुमार शर्मा पुत्र वीरेन्द्र कुमार शर्मा ग्राम परमावाला को गन्ना प्रजाति को. 0238 में 1985 कु. प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ड्रिप विधि से सिंचाई पेड़ी गन्ना संवर्ग में विनीत कुमार पुत्र रवि प्रकाश ग्राम धामपुर खास को 1592 कु. प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार युवा किसान पौधा संवर्ग में मोहित त्यागी पुत्र भारत सिंह ग्राम महमूदपुर भिक्का गन्ना प्रजाति को.शा. 13235 में 1529 कु./प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर प्रदेश...