आगरा, दिसम्बर 29 -- 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक महाराष्ट्र में राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन होगा। चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से आगरा के अनिक सिंह, नाएशा दीक्षित एवं नाएशा सिंघल प्रतिभाग करेंगे। आगरा जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ की सचिव डॉ. नेहा चौधरी ने बताया कि टीम के साथ उत्तर प्रदेश के कोच के रूप में देवेश बघेल तथा टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में आकाश कुमार भी तीनों खिलाड़ियों संग रवाना हो गए हैं। रोहन चौधरी, सपना अग्रवाल, रश्मि बघेल एवं प्रियंका ने तीनों खिलाड़ियों को पदक जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...