मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता तीन खिलाड़ियों के उम्र व प्रमाण पत्र में गड़बड़ी मिली तो पूरी टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी। सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में इस बार यह सख्ती की गई है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने इसको लेकर निर्देश दिया है। पिछले दो साल से राष्ट्रीय स्तर पर सूबे के खिलाड़ियों की सहभागिता रद्द हो रही है। इसका कारण खिलाड़ियों की उम्र निर्धारित सीमा से अधिक होना बताया गया। खास तौर पर अंडर 15 प्रतियोगिता में निर्धारित से अधिक उम्र के खिलाड़ी राज्यस्तर की प्रतियोगिता में पकड़े गए। इसकी वजह से राष्ट्रीय स्तर पर इनकी सहभागिता रद्द कर दी गई। ऐसे में इस बार जिला स्तर पर ही सख्ती की गई है। प्राधिकरण ने इसको लेकर मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों को निर्देश दिया है। अंडर-15 में 2011 तो अंडर 17 में वर्ष 2009 के ब...