गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- - महामाया स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय हैंडबॉल ट्रायल गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को जिला स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबॉल ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर तीन खिलाड़ियों का चयन मंडलीय ट्रायल के लिए किया गया है। उप जिला क्रीडा अधिकारी मधु अवस्थी ने बताया कि जिले से ऐंजल वर्मा, पलक चौधरी और महक सेठारी का चयन किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी 27 नवंबर को प्रकाश स्टेडियम, मेरठ में होने वाले मंडलीय ट्रायल में प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...