पटना, सितम्बर 7 -- अवैध खनन व भंडारण में शामिल खान एवं भूतत्व विभाग के चार अफसरों पर विभागीय कार्यवाही चलेगी। इनमें तीन खान निरीक्षक व एक तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी शामिल हैं। तत्कालीन खान निरीक्षक अंजनी कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए कोई काम नहीं किया। औरंगाबाद के तत्कालीन खान निरीक्षक मो. इकबाल हुसैन और रूपा कुमारी पर अपने पदस्थापन के दौरान अवैध बालू भंडारण करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। इसी प्रकार, मोतिहारी में तैनात तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी रागिनी कुमारी पर संज्ञान में रहने के बाद भी अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। चारों अधिकारियों पर आरोप लगाने के बाद इनसे कारण भी पूछा गया। परंतु संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद खान एवं भूतत्व विभाग ...