टिहरी, सितम्बर 8 -- खाद्य संरक्षा और औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को नई टिहरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन न करने पर तीन खाद्य कारोबारियों को नोटिस थमाया गया। जबकि दो खाद्य पदार्थों के संदेह के आधार पर नमूने लेकर जांच के लिए सरकारी लैब भेजे गए। डीएम नितिका खंडेलवाल के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन चेक करते हुए सभी खाद्य कारोबारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में खाद्य लाइसेंस चस्पा करने के निर्देश दिये। इस दौरान 3 खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर नोटिस जारी किए गए तथा नोटिस का समय से संतोषजनक जबाब न देने पर विधिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान निरीक्षण टीम ने एफएसएसएआई क...