मिर्जापुर, अगस्त 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता। चार दिनों से लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ाव के बाद पांचवें दिन शुक्रवार से एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घटने लगीं हैं। बाढ़ प्रभावित गांव के ग्रामीणों को जिस घड़ी का इंतजार था आखिर वह आ ही गया। किसानों का बाढ़ के पानी से सब्जियां,धान की फसल बर्बाद होने से किसान आर्थिक रुप से कमजोर कर दिया है। दो बार आई बाढ़ ने सबकुछ डुबो दिया। कोन ब्लाक क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के सैंकड़ों एकड़ में बोई गई फसल डूबने से किसानों को गहरा आघात लगा है। गुरुवार की रात्रि आठ बजे गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया था, जो शुक्रवार की सुबह आठ बजे से घटने लगीं। इससे कोन ब्लाक, सीखड़ ब्लाक, छानबे ब्लाक के ग्रामीणों को राहत मिल गई। किसान उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि जैसे पानी तेज गति से बढ़ा था वैसे ही घटेगा। जिले मे...