फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद। मोबाइल हैक करके बैंक खाते से पांच लाख रुपये और क्रेडिट कार्ड से 262900 रुपये निकालने के मामले में एनआईटी साइबर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश बुलंदशहर निवासी सुहैल को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति ने एनआईटी साइबर थाना में मामला दर्ज किया था। अनजान व्यक्त ने फोन हैक करके उसके बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से 762900 रुपये निकाल लिए हैं। पूछताछ में सामने आया कि सुहैल ने खाताधारक महराज का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था, जिसके खाता में ठगी के एक लाख रुपये आए थे। आरोपी 12वीं पास है। --- ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत एक गिरफ्तार फरीदाबाद। सेक्टर-11 स्थित पुलिस चौकी ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत चोरी, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस सहित आठ मामलों में आरोपी कृष्णा कॉलोनी निवासी सौरभ (24) को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध हथियार रखने के एक मामले ...