फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिकेट मुकाबले में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने यंग स्टार क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराया। 40 ओवर के मुकाबले में यंग स्टार क्रिकेट अकादमी की टीम बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 38.1 ओवर में 250 रन पर आलआउट हो गई। भीम सिंह ने 51 और शिवम यादव ने 21 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से पुनीत सेन ने चार, ऋषभ ने तीन और संयम सिंह ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने 36.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाकर जीत हासिल की। रक्षित ने 101, देव चौधरी ने 66 रन बनाए। यंग स्टार क्रिकेट अकादमी की ओर से रीगन और ऋतिक शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। रक्षित को मैन ऑफ द मैच और भीम सिंह को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया। --- 37 लोगाें ने रक्तदान किया फरीदाब...