फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- पलवल। शुगर मिल पलवल को शीघ्र चलाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा पलवल के तत्वावधान में तीसरे दिन शुक्रवार को भी मील के प्रांगण में अनिश्चितकालीन कालीन धरना जारी रहा। धरने की अध्यक्षता वीर पाल गहलब ने तथा संचालन किसान सभा के जिला प्रधान रूप राम तेवतिया ने किया।किसानों ने जिला प्रशासन और मिल प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारे बाजी की। किसान मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान और किसान सभा जिला प्रधान रूप राम तेवतिया ने कहा कि तीन दिन से लगातार क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसान शुगर मिल को शीघ्र चलाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं परंतु जिला प्रशासन और शुगर मिल प्रशासन किसानों की समस्याओं के प्रति बिल्कुल गंभीर नहीं है जबकि मिल प्रशासन ने क्षेत्र के किसानों और किसान मोर्चा के नेताओं को आश्वासन दिया था अक्तूबर के आखि...