फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- पलवल। आरकेवीआई योजना के घटक फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए बुधवार 12 नवंबर को दोपहर 11 बजे दूसरे ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से किसानों का चयन किया जाएगा। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराने के लिए 20 अगस्त तक विभागीय पोर्टल https://agriharyana.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसमें जिला के 727 किसानों ने आवेदन किया था। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि 5 सितंबर को पहला ड्रा किया गया था, जिसमें से 265 किसानों का चयन किया गया, लेकिन अब सरकार की हिदायतों के अनुसार बचे हुए शेष 462 आवेदित किसानों में से निर्धारित लक्ष्य 132 किसानों का चयन के लिए ...