फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- नूंह। उपायुक्त अखिल पिलानी ने मंगलवार को उपमंडल फिरोजपुर झिरका का दौरा करते हुए यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले फिरोजपुर झिरका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के जनरल वार्ड, प्रसूति कक्ष, एक्स-रे रूम सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में नई एक्स-रे मशीन लगाई गई है। अब मरीजों को एक्स-रे करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके इलाज में सहूलियत मिलेगी और समय की बचत भी होगी। वहीं आईटीआई में निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों स...