मुरादाबाद, जुलाई 22 -- साहस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मंगलवार को लेडीज क्लब में तीजोत्सव को तीज का त्यौहार, सशक्तिकरण का प्रतीक शीर्षक के रूप में मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि रीना गोयल शामिल हुईं। कार्यक्रम में नृत्य और गायन की रंगारंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सीनियर वर्ग में ज्योति अग्रवाल प्रथम, संगीता अरोड़ा द्वितीय और स्वाति गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं जूनियर वर्ग में काजल प्रथम, कनिका द्वितीय, अर्पिता और दिव्या तृतीय स्थान पर रहीं। गायन प्रतियोगिता में द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज की बंदिता शर्मा ने प्रथम, प्रभा देवी स्कूल से दिव्या ने द्वितीय, एसबीएम इंटर कॉलेज से मीठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उधर तीज क्वीन का खिताब स्वाति गुप्ता के सिर सजा और निधि बंसल रनर अप रहीं। इसके अलावा आकर्षक ग...