फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- थाना सिरसागंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक के यहां से 12 कार्टूनों में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण पाया। इसका वजन करीब तीन कुंतल था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं सारे पटाखों को जब्त कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। नसीरपुर में हाल ही में एक मकान में पटाखों के विस्फोट के बाद एक युवक की जान जा चुकी है और मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में सुरक्षा के दृष्टिगत पटाखों के अवैध निर्माण व भंडारण करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने कार्रव...