रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- सितारगंज, संवाददाता। मण्डी में एसएमओ विनय चौधरी ने आरएफसी के तीन क्रय केंद्रों में छह कांटे लगाकर तौल के लिए इंतजार कर रहे किसानों का धान क्रय किया। गुरुवार को तीन कांटों में अधिकतम लिमिट के करीब 1200 कुंतल धान तौल किया। इधर, कच्ची आढ़त में धान बेचने आए 30 ट्रैक्टर ट्रालियों में भी धान खरीद की गयी। करघटा व मण्डी स्थित यूसीएफ के धान क्रय केंद्र में भी धान तौल शुरू की। जबकि सहकारिता के कांटों में तौल नहीं के बराबर है। सितारगंज के आरएफसी कांटों में धान खरीद में तेजी से किसानों को राहत मिली। वहीं सहकारिता, यूसीएफ व अन्य कंपनियों के सभी धान क्रय केंद्र सक्रिय नहीं हो पाये हैं। यदि सभी केंद्र सक्रिय हो जाते तो सितारगंज के 50 क्रय केंद्रों में करीब 20 हजार कुंतल धान की खरीद रोजाना हो सकती है। एसएमओ विनय चौधरी ने किसानों से...