कोडरमा, जनवरी 31 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के शाहगंज स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना फरिदुल कादरी ने जुमे की नमाज के दौरान कहा कि आगामी तीन फरवरी को शबे-बरात का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रात अल्लाह की रहमत, मग़फिरत और दुआ की क़बूलियत की रात होती है। मौलाना कादरी ने कहा कि इस मुबारक रात में लोगों को अपने गुनाहों से तौबा करनी चाहिए, अल्लाह से माफी मांगनी चाहिए और नेक अमल की ओर लौटना चाहिए। उन्होंने बताया कि शबे-बरात में इबादत, कुरआन की तिलावत, नफ्ल नमाज और दुआ का विशेष महत्व है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस रात को केवल रस्मों तक सीमित न रखें, बल्कि अपने आचरण में सुधार लाएं। साथ ही गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करें तथा समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत बनाएं। इमाम साहब ने कहा कि समाज में अमन-चैन बनाए रखना और किसी को तकली...