धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद, विशेष संवाददाता तीन कोल ब्लॉक के लिए डीवीसी और कोयला मंत्रालय के बीच करार हो गया है। यह जानकारी कोयला मंत्रालय की ओर से गुरुवार को दी गई है। बिजली उत्पादन से जुड़े डीवीसी को कोल ब्लॉक नीलामी के 13वें दौर में 26 नवंबर 2025 को तीन कोल ब्लॉक में सफल बोलीदाता घोषित किया गया था। झारखंड स्थिति धुलिया उत्तर एवं पीरपैंती ब्लॉक के साथ-साथ ओडिशा स्थित मंदाकिनी कोल ब्लॉक के लिए करार किया गया है। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत की ऊर्जा सुरक्षा और रोजगार संबंधी लक्ष्यों को आगे बढ़ाते हुए कोयला मंत्रालय ने डीवीसी के साथ तीन वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों धुलिया उत्तर, मंदाकिनी बी और पीरपैंती बाराहट के लिए कोयला खान विकास और उत्पादन समझौते (सीएमडीपीए) किए हैं। इन ब्लॉकों की 13वें वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी में सफलतापूर...