मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तीन कोठिया में साइबर ठगी का गैंग चल रहा है। मोबाइल पर बेटा और करीबी की रेप कांड में गिरफ्तारी का झांसा देकर यह गैंग ठगी करता है। मोतीझील स्थित एक बैंक के खाता में साइबर ठगी के रुपये मंगाता है। आर्थिक अपराध इकाई की सूचना पर जांच कर रही मुजफ्फरपुर साइबर थाने की पुलिस को सरगना सलीम खान का सुराग मिला। बैंक खाता डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुजफ्फरपुर साइबर थाने की पुलिस ने तीन कोठिया में सलीम खान के ठिकाने पर छापेमारी की, जहां महिलाओं को आगे कर पुलिस पर हमला किया गया। हंगामे का लाभ उठाकर सरगना सलीम खान फरार हो गया। मामले में साइबर थाने की महिला सिपाही मनीषा कुमारी गुप्ता के आवेदन पर मिठनपुरा थाने में एफआईआर की गई है। इसमें सलीम खान, उसकी पत्नी जोया खान, समा रानी, ओसमा खातून को नामजद ...