लातेहार, दिसम्बर 30 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित सत्यम, शिवम व सुंदरम कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों में सोमवार को नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। नगर पंचायत पर अवैध व मनमानी वसूली का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने सामूहिक रूप से अपनी सभी दुकानें बंद रखीं। इससे पूरे क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गईं। बंद का असर आम उपभोक्ताओं पर भी पड़ा और बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदार संतोष कुमार, नवल प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद, मो़ इरफान, प्रदीप ठाकुर, भोला प्रसाद, सुधीर प्रसाद, मनोज कुमार आदि का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा बिना किसी वैध प्रक्रिया और स्पष्ट आदेश के लगातार जबरन वसूली की जा रही है। इससे वे न केवल आर्थिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान हैं। दुकानदारों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर उच...