संभल, अगस्त 10 -- 13 दिनों से तेंदुए के खौफ से सैदपुर जसकोली, भवांच, हरसिंहपुर समेत कई गांव के लोग दहशत में हैं। हरि सिंहपुर गांव में तेंदुए द्वारा बकरी मार दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगा दिया है और क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। भवांच और सैदपुर जसकोली में तीन कैमरे लगे हैं लेकिन तेंदुआ की फुटेज नहीं आई है। सैदपुर जसकोली के जंगल में भी पिंजरा भी लगा हुआ है, लेकिन तेंदुआ पिजरे में कैद नहीं हो पाया है। 28 अगस्त की रात को सैदपुर जसकोली के जंगल में तेंदुआ दिखने पर 31 जुलाई को वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया था, लेकिन अभी तक तेंदुआ पिंजरे में नहीं आ पाया है। तेंदुआ कभी भवांच तो कभी सैदपुर जसकोली और कभी मवई डोल मार्ग पर दिखाई दे रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम पकड़ नहीं पा रही है। वन वि...