बिजनौर, जून 25 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट खिड़की पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने से परेशानी हो रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस की भी व्यवस्था नहीं है। सुविधा के लिए आरक्षण वेटिंग लिस्ट मे संख्या कम कर दी गई है। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रेलवे विभाग द्वारा आरक्षित टिकटों में लगने वाली वेंटिग लिस्ट को लगभग 25 प्रतिशत कर दिया है। आरक्षित टिकटों में वेटिंग कम होने से अनारक्षित टिकट खिड़की पर भीड़ लगने लगी है। स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर एक टिकट काउंटर और तीन एटीवीएम मशीन लगी थी जिसमें से एक एटीवीएम मशीन को हटा दिया गया। उसके बाद एक टिकट काउंटर और दो एटीवीएम मशीन है लेकिन मौजूदा स्थिति में एटीवीएम मशीन पर केवल एक...