अंबेडकर नगर, दिसम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांग शिविर का आयोजन किया। जिसमें मेडिकल बार ने दिव्यांगता की जांच करके प्रमाण पत्र जारी हुआ। प्रमाण पत्र 10 का जारी हुआ। डिप्टी सीएमओ और दिव्यांग प्रमाण पत्र के नोडल डॉ संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित शिविर में 22 ने पंजीयन कराया था। तीन का आवेदन जहां निरस्त हो गया, वहीं नौ को रेफर किया गया और जिला अस्पताल की रिपोर्ट के साथ सोमवार को बुलाया गया है। डॉ संजय कुमार वर्मा ने बताया को 10 को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के साथ रेल और रोडवेज में रियायती टिकट की संस्तुति पत्र जारी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...