धनबाद, फरवरी 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता इंडियन बैंक के बैंक मोड़ शाखा के पूर्व मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ लोन लेकर रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस को दिए आवेदन में मैनेजर ध्रुवा रांची निवासी राकेश कुमार सिंह ने बताया वर्ष 2018 से 2021 के दौरान वे बैंक मोड़ शाखा में मैनेजर थे। उन्होंने बरमसिया निवासी अमित कुमार सिंह, मनईटांड़ निवासी सुमित अग्रवाल और आरएसपी कॉलेज झरिया निवासी रीता गोस्वामी को बैंक से लोन दिलाया था। कोरोना काल में तीनों ऋण का भुगतान नहीं कर रहे थे। उन्होंने तीनों की मदद की और उनके अपने रिश्तेदार और मित्रों से रुपए लेकर अमित सिंह का ऋण चुकाने के लिए उन्हें 40 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। इसी तरह सुमित के बदले छह लाख ...