गंगापार, अगस्त 13 -- पुलिया पर बैठे युवक को बाइक से आये तीन आरोपियों ने जाति सूचक गालियाँ देते हुए चाकू से हमला कर घायल किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के महेवॉ कला गाँव निवासी गोविन्द सोनकर ने थाने में तहरीर दी कि वह रात नौ बजे गाँव के पुलिया पर बैठा था। उसी समय मांडा थाना क्षेत्र के टिकरी गाँव निवासी पंकज बिंद, चिलबिला निवासी चांद मोहम्मद बाइक से एक अज्ञात युवक के साथ आये। तीनों ने आते ही गालियाँ देते हुए चाकू से मारकर घायल कर दिया और थाने जाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...