संतकबीरनगर, जून 9 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कुरसुरी निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को गांव के तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के कुरसुरी निवासी सुबास पुत्र राम समुझ ने बताया है कि 06 जून शाम को उसके घर से बारात निकली। इसी दौरान बारात में महिलाएं परछावन की परम्परा कर रही थी। गांव का ही नूर मोहम्मद, नवी आलम, मुकीम पहुंचे। महिलाओं के ऊपर टीका टिप्पणी करने लगे। एतराज करने पर सुबास से मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पहुंचे मुंशी प्रसाद पुत्र जोगेंद्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रतिवादी नूर मोहम्मद उर्फ टेढ़ई, नबी आलम उर्फ बलई पुत्रगण मजीबुल्लाह एवं मोकिम पुत्र वकील निवासीगण कुर...