हमीरपुर, नवम्बर 9 -- 0 कोर्ट के आदेश पर जरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच राठ, संवाददाता। फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी से आहत युवक द्वारा आत्महत्या कर ली थी। अदालत के आदेश पर जरिया पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जरिया थानाक्षेत्र के परछा गांव निवासी बीरबल ने बताया उसके पुत्र नरेंद्र कुमार को गांव के अशोक कुमार विश्वकर्मा अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा लगाकर फंसाने की धमकी देता था। उसके पुत्र नरेंद्र ने परिवार वालों को बताया कि अशोक कुमार, उसका पुत्र सत्यम और उसकी पत्नी प्रमोद कुमारी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। समझौते के एवज में एक लाख रुपये की मांग की। जब उलहाना दिया तो उक्त लोगों ने जरिया थाने में छेड़छाड़ की झूठी शिकायत कर दी। पुलिस ने उसके पुत्र का चालान कर दिया। जमानत पर छूटने के बाद ...