सिमडेगा, फरवरी 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के तीन केन्‍द्रों में सीबीएसई मैट्रिक की परीक्षा शनिवार से शुरु हुई। पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्‍त महौल में संपन्‍न हुई। कुल 504 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा को सफल बनाने के लिए सभी केन्‍द्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। वहीं केन्‍द्राधिक्षक एवं वीक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इधर विधायक भूषण बाड़ा ने संत जोंस स्‍कूल फरसाबेड़ा स्थित परीक्षा केन्‍द्र का निरीक्षण किया। मौके पर विधायक ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए की गई तैयारी की जानकारी ली। विधायक परिक्षार्थियों से भी उनकी परेशानियों से अवगत हुए। साथ ही केन्‍द्राधिक्षक को केन्‍द्र में परीक्षा से संबंधित सभी जरुरी मुलभूत सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।...