श्रावस्ती, जुलाई 26 -- श्रावस्ती, संवाददाता। उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को होगा। इस परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें कुल 1464 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए अधिकारियों ने शनिवार को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाना मल्हीपुर क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री कृषि इंटर कॉलेज वीरगंज परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे व कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर उन्होंने परीक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुचारु रूप ...