उन्नाव, मई 3 -- उन्नाव। चार मई को तीन केन्द्रों पर नीट (राष्ट्रीय पात्रता सहय प्रवेश परीक्षा) कराई जाएगी। जिसमें 1224 परीक्षार्थी परीक्षा का हिस्सा बनेंगे। सभी केन्द्रों पर परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जाएगी। डिजिटल पहरे के साथ ऑनलाइन उपकरण और बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा को सकुशल व शुचिता पूर्ण कराने के लिए डीएम अफसरों के साथ बैठ कर दिशा-निर्देश दे चुके हैं। केंद्रों पर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि किसी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। बनाए गए तीन परीक्षा केंद्र में अटल बिहारी बाजपेयी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज मोती नगर और केंद्रीय विद्यालय दही शामिल हैं। इन केंद्रों पर 1224 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए हैं। ...