बलरामपुर, मार्च 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अंतिम चरण में चल रही है। मंगलवार को जिले के तीन केंद्रों पर सीबीएसई इंटरमीडिएट शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 442 के सापेक्ष 431 परीक्षार्थी शामिल हुए। 11 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। केंद्रीय विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनके केंद्र पर सेंट जेवियर्स व आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर की परीक्षा कराई गई। हाईस्कूल गणित विषय में पंजीकृत सभी 97 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक आसिम रूमी ने बताया कि उनके केंद्र पर शारदा पब्लिक स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल व राजकीय सर्वोदय आश्रम की परीक्षा कराई गई। परीक्षा में पंजी...